फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। कल्याणपुर थाना के मुरादीपुर के पास सोमवार सुबह ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में भौनाखेड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय अभिषेक गंभीर घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...