कन्नौज, नवम्बर 25 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-तिर्वा मार्ग पर ककराह मोड़ के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस से सीएचसी तालग्राम पहुंचाया। जहां इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद क्षेत्र के खिरिया गांव निवासी श्यामवीर यादव 25 वर्षीय पुत्र बालक राम बाइक से छिबरामऊ अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे। ककराह मोड़ के पास तालग्राम की तरह से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने अचानक उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी त...