नोएडा, अगस्त 5 -- नोएडा। हापुड़ के हाफिजपुर निवासी प्रदीप शर्मा के भाई अमर और हर्ष रविवार सुबह करीब चार बजे फेज-3 स्थित सब्जी मंडी आए थे। दोनों मंडी के पास सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक ऑटो चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे उनके भाई घायल हो गए। हादसे के दौरान गति इतनी ज्यादा थी कि ऑटो फुटपाथ से टकराने के बाद रुका। ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी चालक की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...