प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से भाई के साथ दवाकराने जा रहे युवकों को ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस घायलों को सीएचसी लाई। डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के वजीरपुर गांव निवासी कमलेश पटेल के 15 वर्षीय बेटे पवन पटेल को बुखार था। इसका इलाज कराने को 16 वर्षीय भाई विपिन पटेल और 17 वर्षीय चचेरे भाई विवेक पटेल के साथ बाइक से कुंडा जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे जैसे ही वह लोग कुंडा के ताजपुर गांव के सामने पहुंचे। तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घ...