भदोही, नवम्बर 15 -- ऊंज। थाना क्षेत्र के रोही गांव के पास शुक्रवार की रात ऑटो की चपेट में आकर एक साइकिल सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। रात में तेज गति से चल रहे ऑटो-कार आए दिन हादसे का कारण बन रहे है। उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति साइकिल से कहीं जा रहा था। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही वह ऑटो की चपेट में आकर मामूली रूप से चोटिल हो गया। घायल का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...