देवघर, अक्टूबर 9 -- जसीडीह। जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक साइकिल सवार ऑटो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सरासनी गांव निवासी सचिन दास साइकिल से राजमिस्त्री का काम करने डाबरग्राम जा रहा था। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सदर अस्पताल देवघर भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जब्त कर थाने ले गई। संबंधित मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...