साहिबगंज, मई 20 -- साहिबगंज। तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली छोटी भगियामारी में मंगलवार को घर के पास ही खेल रहे पांच साल के बच्चे को तेज रफ्तार टेंपू ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां जांच के दौरान ही डॉ. प्रभात मल्लिक ने मृत घोषित कर दिया। बच्चा सकरीगली छोटी बघीयमारी के रहने वाला चिंटू यादव का पुत्र रामलखन यादव उर्फ आनंद(5) था। बच्चे की मा ममता कुमारी ने बताई कि उसका पुत्र तुरंत घर से बाहर निकला था। इसबीच तेज रफ्तार टेंपू ने धक्का मार दिया। इसमे बच्चे की जबड़ा, सिर व नाक से फेन निकलने लगा था। ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुचा। हालांकि रास्ते मे ही बच्चे की मौत हो गई। वही बच्चे का पिता परदेस में मजदूरी करता है। इधर जिरवाबाड़ी पुल...