रांची, दिसम्बर 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। रांची-मुरी मार्ग पर लुपुंग मड़ई के पास मंगलवार की शाम ऑटो की चपेट में आने से घायल लुपुंग गांव निवासी 55वर्षीय मोतीलाल महतो की बुधवार की सुबह रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मोतीलाल शाम दूध लाने के लिए पैदल सड़क पार कर रहा और अनगड़ा की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...