भदोही, फरवरी 3 -- ऊंज। थाना क्षेत्र के सुभाष नगर बाजार के पास रविवार की रात आटो की चपेट में आए एक महिला घायल हो गई। घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में हुआ। सुरियावां थाना क्षेत्र के कौड़र गांव निवासी महिला पति संग शाम को रिश्तेदारी गई थी। रात में वह वापस आने के लिए बाइक से निकली थी। इस बीच बाजार के पास कुछ सामान खरीदने के लिए रुकी। सामान लेकर सड़क पार कर रही थी कि आटो की चपेट में आकर मामूली रूप से घायल हो गई। संयोग अच्छा था कि आटो की गति काफी धीमी थी जिसे उसे हल्का ही चोट आया। चंद समय बाद दोनों घर के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...