बांका, मार्च 7 -- अमरपुर। अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के समीप ऑटो से गिर कर एक व्यक्ति जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांका के मेघू यादव अपने रिश्तेदार के घर रानीकित्ता गांव आए थे। गुरुवार को घर लौटने के लिए वह ऑटो से अमरपुर आ रहे थे। महादेवपुर गांव के समीप अचानक गाड़ी का चक्का खुल गया तथा वह गाड़ी से गिर कर जख्मी हो गए। उनके साथ आ रहे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...