जहानाबाद, फरवरी 23 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर के निकट एनएच 22 बायपास पर रविवार को स्कॉर्पियो और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में टेंपो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक पिंटू कुमार टेहटा बाजार के रहने वाले हैं और दूसरा पप्पू कुमार मखदुमपुर बाजार के सती स्थान मोहल्ला के रहने वाले हैं। घायलों को मखदुमपुर थाने की पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंचाया। जिनमे प्राथमिक इलाज के बाद पप्पू कुमार को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों घायल टेंपो से घूम कर चूड़ा बेचने का काम करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...