प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे स्थित कुसमी रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार दोपहर ऑटो और लोडर की आमने-सामने टक्कर में एक महिला का हाथ कट गया। उसे मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। देल्हूपुर थानाक्षेत्र के दिवैनी गांव निवासी आशिक अली की 35 वर्षीय पत्नी बरकतुल निशा शनिवार दोपहर ऑटो से शहर से घर जा रही थी। कुसुमी रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आए लोडर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस दौरान बरकतुल निशा का एक हाथ कट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...