नोएडा, मई 12 -- नोएडा। अलग-अलग स्थानों से ऑटो और मोटरसाइकिल की चोरी हुई है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की है। सेक्टर-20 पुलिस को दी शिकायत में जयराम कुमार ने बताया कि छह मई को उन्होंने अपना ऑटो थानाक्षेत्र के राम विहार स्थित फर्नीचर मार्केट के पास खड़ा किया और होटल पर खाना खाने चले गया। जयराम जब लौटकर आए तो ऑटो वहां नहीं था। काफी तलाश करने के बाद भी जब ऑटो के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई। वहीं सेक्टर-113 थाने में दी शिकायत में अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी बाइक थानाक्षेत्र से अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...