गोरखपुर, जून 9 -- खोराबार, हिंदुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी बाइपास तिराहे पर रविवार की शाम करीब 7 बजे एक ऑटो एवं एक बाइक के बीच हुए टक्कर में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी खोराबार इत्यानंद पांडेय मौके पर पहुंच गए तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से एम्स भेजवाया। खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी निवासी 40 वर्षीय अरविंद कुमार पांडेय ऑटो चलाते हैं। रविवार शाम करीब 7 बजे वह जंगल सिकरी बाइपास तिराहे से घर जाने के लिए ऑटो को मोड़ रहे थे। उसी दौरान सूबा बाजार की तरफ से जंगल सिकरी को ओर तेज गति से आ रही बाइक सीधे ऑटो से टकरा गई। हादसे में ऑटो और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर खोराबार पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को इलाज के लिए एम्स में पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...