फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। वाहन चोरों ने दो अलग-अलग जगह से एक ऑटो व एक बाइक चोरी कर ली। जिनका कोई सुराग नहंीं लगा है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैँ। मुकेश कॉलोनी में किरायेदार सुरेश की पत्नी रीना ने पुलिस को बताया कि 10-11 अक्तूबर की रात उसके घर के सामने उनका ऑटो खड़ा था। लेकिन जब वह सुबह उठे तो उन्होंने पाया कि उनका ऑटो मौके पर नहीं था। जिसे चोर चुराकर ले गए। इसी प्रकार भगत सिंह कॉलोनी निवासी दुर्गेश कुमार ने बताया कि 21-22 सितंबर की रात उसकी बाइक को चोर घर के बाहर से चुराकर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...