आरा, जनवरी 29 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर खैरा के समीप ऑटो और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गई। इसमें ऑटो बीच सड़क पर पलट गया। वहीं मोटरसाइकिल सवार सहित ऑटो पर बैठे सवारी बुरी तरह से जख्मी हो गये। हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर विजय दास ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें मथुरापुर निवासी मधेश्वर पासवान का 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ राधव लुना बाइक से बालू ढोता है। बुधवार की शाम बालू गिराकर पेरहाप की ओर से घर लौट रहा था। उसी दौरान खैरा से पेरहाप की ओर सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार टेम्पो के साथ भिड़ंत ह...