सिमडेगा, सितम्बर 20 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खपराटोली मोड़ के समीप ऑटो एवं बस की टक्कर में 10 ग्रामीण घायल हो गए। घटना गुरुवार के शाम की है। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक ग्रामीण को सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त करते हुए जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...