हापुड़, दिसम्बर 14 -- थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाईवे स्थित उदय होटल के पास ऑटो और पिकअप की भिड़ंत हो गई। भिड़त में ऑटो सवार दो लोग घायल हो गए और ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी अयान और शकील रविवार सुबह ऑटो में सवार होकर किसी काम से हापुड़ जा रहे थे। जैसे ही ऑटो पुराने हाईवे स्थित उदय होटल के पास पहुंचा तो पिकअप से भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती काया था। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी देकर वापस घर भेज दिया था। उन्होंने बताया कि घना कोहरा होने के कारण हादसा हुआ था। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर आवश्यक का...