मधेपुरा, अप्रैल 28 -- मधेपुरा। शिव महापुराण कथा के समापन के बाद अलग-अलग जगहों के लिए वापस लौटने वाले भक्तों की भीड़ से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी। सिंहेश्वर से मधेपुरा आने के लिए टेम्पो और टोटो पर क्षमता से चार गुणा अधिक लोग सवार दिखे। लगभग 12 बजे दिन से दो बजे तक यह सिलसिला जारी रहा। दो बजे के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आयी। बस स्टैंड पर भी उमड़ी भीड़ के कारण बसों में दुगुना से अधिक यात्री सवार हुए। भीड़ के कारण वाहनों क्षमता से अधिक यात्री सवार रहे। कइई यात्रियों को वाहन नहीं मिलने वे सिंहेश्वर से मधेपुरा पैदल ही चल दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...