भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सोमवार को लोगों का रैला उमड़ा। सभा स्थल से एक किलोमीटर पहले ही लोगों को पैदल जाने की अनुमति थी। प्रधानमंत्री की सभा समाप्त होने के बाद सड़क के दोनों किनारे लोग पैदल चलकर गाड़ियों के पार्किंग स्थल तक पहुंचे। ऑटो-टोटो का परिचालन बंद था। शहरी क्षेत्र में भी लोग पैदल ही चलकर अपने गंतव्य स्थल तक चले गए। शहरी क्षेत्र में एक भी जगहों पर लोगों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विक्रमशिला पुल पर दिन भर के लिए भारी वाहन के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के सभी सड़क मार्ग का रूट मैप तैयार कर आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया था। जिसका नतीजा हुआ कि का...