सीवान, सितम्बर 25 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के हसनपुरा पेट्रोल पंप समीप ऑटो और कार की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में उसरी खुर्द निवासी नाजिया खातून, फैयाज अहमद, राजा राम, शहनाज परवीन, और एक बच्ची लाइबा आलम शामिल हैं, जो एक ही परिवार के लोग पटना से इलाज करवा कर सीवान के रास्ते होकर रात 9:55 में गांव के ही ऑटो से आ रहे थे, तभी हसनपुरा पेट्रोल पंप समीप एक नीलगाय अचानक आ गई। जिस दौरान ऑटो चालक ने ब्रेक मारा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार चालक सहित सभी घायल हो गए। इनका इलाज आनन फानन में हसनपुरा सीएचसी ले जाकर करवाया गया। वहीं थाने को सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच घायलों की स्थिति जान ऑटो और कार को थाने ले आई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है, वहीं सभी ख...