भागलपुर, जून 24 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास ऑटो और कार की टक्कर हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए। वहीं ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोगों को भी हल्की चोटें आयी। घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। घायलों को सीएससी जगदीशपुर भेजा गया। घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ी को सड़क से हटाया गया। घायलों की पहचान वास्तु विहार की रहनेवाली शिक्षिका स्मिता कुमारी और बांका के नवादा थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव के युगल दास के रूप में की गई है। शिक्षिका के साथ उसके दो बच्चे भी साथ थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो भागलपुर की तरफ जा रही थी। जबकि कार दुमका की तरफ जा रही थी। कार तेज गति में थी और असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गई। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया घायलों को इलाज के लिए...