पटना, जुलाई 4 -- जिले में शराब की तस्करी के लिए ऑटो और ई- रिक्शा का खूब इस्तेमाल हो रहा है। इस वर्ष जनवरी से जून तक मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की ओर से शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रहे 226 वाहन जब्त किये गये। हालांकि, तस्करी के लिए अब भी सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटी का इस्तेमाल हो रहा है। आंकड़े के अनुसार इस वर्ष 30 जून तक शराब के साथ 94 बाइक और 69 स्कूटी के अलावा 36 कार जब्त की गई। शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रहे 16 ऑटो और 11 ई- रिक्शा जब्त किये गये। 12 मोटरबोट और चार ट्रक भी जब्त किये गये हैं। जनवरी से जून तक तस्करों की गिरफ्तारी की संख्या पहले की तुलना में बढ़ी है। छह माह में पटना जिले में 5126 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें 1350 तस्करों को जेल भेजा गया। प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में इस साल जनवरी में 931, फरवरी में 589, ...