बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- ऑटो और ई रिक्शा में टक्कर, 5 यात्री घायल हिलसा, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के लहड़ा डाक के समीप ऑटो और ई रिक्शा की टक्कर में पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में हिलसा थाना क्षेत्र के नदवर गांव के नन्दनी कुमार एवं नदहा के सकुंती देवी, लक्ष्मी देवी, दिलीप कुमार व रोहित कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि लोग ई रिक्शा पर सवार होकर हिलसा बाजार जा रहे थे। तभी, हिलसा-थरथरी मुख्य मार्ग में लहड़ाडाक के समीप विपरीत दिशा आ रहा ऑटो ने टक्कर मार दी। ई रिक्शा पर सवार लोग जख्मी हो गए। पुलिस के सहयोग से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...