पटना, मई 20 -- ऑटो और ई-रिक्शा संगठन के बैनर तले सैकड़ों चालक मंगलवार को धरना देंगे। इसका निर्णय सोमवार को ऑटो और ई-रिक्शा संगठनों ने बैठक के बाद लिया गया। अध्यक्षता बिहार राज्य ऑटो (टेंपो) चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली ने की। बैठक का संचालन करते हुए ऑटो मेन्स यूनियन बिहार के महासचिव अजय कुमार पटेल ने कहा कि महाधरना का आयोजन मंगलवार को जीपीओ गोलंबर के समीप 11 से चार बजे शाम तक होगा। उन्होंने बताया कि जीपीओ गोलंबर के समीप यातायात पुलिस अधीक्षक के द्वारा जबरन नई यातायात व्यवस्था के खिलाफ यह महाधरना आयोजित किया जाएगा। महाधरना के माध्यम से सभी समस्याओं लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं 21 मई को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नई यातायात व्यवस्था पर बातें रखी जाएगी। बैठक में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन ...