बांका, मई 5 -- अमरपुर (बांका)। निज संवाददाता अमरपुर शाहकुंड पथ पर पवई गांव के समीप ऑटो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर से शाहकुंड की ओर जा रही ऑटो पर विभिन्न गांवों के लोग बैठे थे। पवई गांव के समीप पहुंचते ही सामने से तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर ऑटो में धक्का मार दिया जिसमें ऑटो पर सवार गालिमपुर गांव के दंपति फुच्चो साह एवं रामदुलारी देवी, कामदेवपुर के सौतारी दास, पवई के पवन दास की पत्नी चंदा कुमारी तथा भट्टीचक के राकेश रंजन जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ अमित कुमार शर्मा ने उनका उपचार किया। डॉक्टर ने घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...