उरई, नवम्बर 26 -- कदौरा। कोरोना काल के दौरान सीएचसी कदौरा आक्सीजन सिलेंडर खाली पड़े हैं, क्योंकि जिम्मेदारो ने अभी तक उक्त सिलेंडर को दोबारा भराने की जहमत नहीं उठाई है। जिससे गंभीर मरीज को कभी-कभी ऑक्सीजन की किल्लत उठानी पड़ती है। नगर के सीएचसी मे 10 आक्सीजन सिलेंडर कोरोना काल मे भेजे गए थे। कोरोना खत्म होने के बाद दोबारा उन्हें भराने की जहमत स्वास्थ विभाग ने नहीं उठाई। जिससे उक्त सिलेंडर धूल फांक रहे हैं। वही सीएचसी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की ऑक्सीजन सिलेंडर खाली हो गए हैं ज़बकि कोरोना काल मे ही 15 आक्सीजन कंसट्रेक्टर खरीदे गए थे जो अभी भी बिजली से चल रहे हैं। ---- कोरोना संक्रमण काल में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी में भेजे गए थे। सीएचसी और पीएचसी में अभी भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से गंभीर मरीजों को...