अयोध्या, जनवरी 25 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में संसाधनों की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और पहल की जा रही है। अब अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडरों को करने की सुविधा होगी। इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट के बगल में बूस्टर पंप लगाया जा रहा है। बूस्टर पंप स्थापित होने के बाद सिलेंडरों को बाहर भेजकर रिफिल कराने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी जिला अस्पताल में जनरल वार्ड के सामने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है, जिसके माध्यम से सभी वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। इसके अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध रहते हैं, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जाता है। ऑक्सीजन सिलेंडरों को समय-समय पर रिफिल करना आवश्यक होता है, लेकिन बूस्टर पंप के अभाव में ऑक्स...