गाजीपुर, जून 1 -- जमानियां। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन पर बने ऑक्सीजन प्लांट शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा के प्रभारी निरीक्षक गुलाब शंकर पटेल ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट के खराब रख रखाव के कारण रेफ्रिजरेशन एयर ड्रायर खराब मिला। उन्होंने प्लांट के उपकरणों की जांच, रखरखाव चेकलिस्ट की समीक्षा और सुरक्षा की जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन के अधीक्षक डॉ. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण किया गया। जिसमें रेफ्रिजरेशन एयर ड्रायर खराब अवस्था में मिला। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों को पत्रक के माध्यम से अवगत कराते कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...