रांची, मई 3 -- रांची, संवाददाता। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 100 दिन, 100 शहर कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में रामकृष्ण मिशन (दिव्यायन) में शनिवार को स्वामी भावेशानंद ने रांची के कार्यक्रम की जानकारी दी। बताया कि अभियान के अंतर्गत 44वें दिन, 8 मई को रांची के मोरहाबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में सुबह 6 बजे से प्रोटोकॉल योग सत्र का आयोजन होगा। इसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट जस्टिस अनुभा रावत चौधरी, विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी बीबी मोहंती शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...