प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. संजय सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सीएमपी डिग्री कॉलेज के प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव के लिए सीएमपी कॉलेज के डॉ. आशीष कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष के लिए आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के डॉ. अमित पांडेय, उपाध्यक्ष (महिला) के लिए एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय की डॉ. विनीता मिश्रा और कोषाध्यक्ष पद के लिए सीएमपी डिग्री कॉलेज के डॉ. हरीश चंद्र यादव ने नामांकन किया। संयुक्त सचिव पद के लिए किसी ने पर्चा नहीं भरा। यानी पहले दिन पांच नामांकन हुए। 22 अप्रैल को भी सुबह 11 से अपराह्न एक बजे तक नामांकन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...