हरिद्वार, जुलाई 19 -- नोएडा की एक महिला ने बहादराबाद क्षेत्र की संतूर सिटी में प्लॉट बुक कराकर पांच लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसे न तो प्लॉट दिया गया और न ही रजिस्ट्री की गई। महिला ने पहले थाने और फिर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर बहादराबाद थाने में पुलिस ने ऑक्टागॉन बिल्डर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। ऑक्टागॉन बिल्डर्स पर इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक नोएडा फेस-2 की रहने वाली ममता शर्मा ने वर्ष 2010 में बहादराबाद क्षेत्र में ऑक्टागॉन बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के एमडी कुलदीप नंद राजयोग और उनकी सहयोगी अंजलि के माध्यम से एक प्लॉट बुक कराया था। बुकिंग के समय कंपनी के स्थानीय कार्यालय में ममता शर्मा ने एक लाख 20 हजार रुपये अदा किए थे। कंपनी की ओर से...