एक संवाददाता, जून 18 -- बिहार में ऑकेस्ट्रा में डास करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात मोतिहारी जिले की है। यहां बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा टाल में बारात निकलने के समय ऑकेस्ट्रा में डांस को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मंगलवार की शाम चाकू गोदकर जख्मी कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिये छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक का नाम मोहम्मद आबास अंसारी (45) बाइक मिस्त्री था। जिसका गेराज बलुआ चौक पर है। बंजरिया एसएचओ रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि चैलाहा गांव में युवक के ममेरे भाई कैशर अंसारी की शादी सोमवार को थी । जिसमें गांव के ही कुछ लोगों से बारात निकलने के समय आर्केस्ट्रा को लेकर मारपीट हो गई ...