मेरठ, जून 10 -- नौचंदी मेला स्थित पटेल मंडप का मंच सोमवार रात संगीत के सुरों से गूंज उठा। टी-सीरीज़ के मशहूर गायक मनोज वर्मा उर्फ जूनियर किशोर कुमार ने अपनी सुरमयी आवाज में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वर्णिम गानों के साथ पूरा पटेल मंडल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता सुनाई दिया। म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम की शुरुआत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' देशभक्ति गीत से हुई, जिसे सुरेखा सरन ने प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति श्रोताओं की आँखों में नमी और दिलों में देशभक्ति का जोश भर गई। पटेल मंडप में म्यूज़िकल नाइट मंच पर जब मनोज वर्मा ने अपने पहले गीत 'मेरे दिल की है ये दुआ' से शुरुआत की तो पूरा मंडप तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सलामत रहे दोस्ताना हमारा,ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे', 'हमें और जीने की चाहत न ह...