लखनऊ, जनवरी 31 -- सुबह और शाम को सर्दी। दोपहर में पसीना छुड़ाने वाली गर्मी। मौसम का यह बदलाव सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। ऐसे मौसम में संभल कर रहें। जरा सी चूक से बीमारी जकड़ सकती है। संक्रमण से नींद हो सकती है प्रभावित लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक व मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में सेहत के प्रति संदीजा रहें। क्योंकि ठंडी या गर्मी के प्रभाव से तमाम तरह की बीमारी घेर सकती हैं। उन्होंने बताया कि ओपीडी सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ बहुत से मरीज आ रहे हैं। 20 से 30 प्रतिशत ऐसे मरीजों को जकड़न भी है। इसकी वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। रात की नींद प्रभावित होती है। सांस लेने में दिक्कत हो तो भाप लें डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि ठंडे पानी से नहाने से बचें। फुल आस्तीन के कपड़े पहन...