नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में मेयर पद का चुनाव जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने न्यूयार्क में इस चुनाव को जीतकर इतिहास रच दिया है जिसके बाद वे 1 जनवरी को पदभार संभालेंगे। इस बीच अमेरिका के एक मशहूर अरबपति ने ममदानी और उनकी नीतियों की जमकर आलोचना की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रियल एस्टेट निवेशक बैरी स्टर्नलिच ने चेतावनी दी है कि जोहरान ममदानी के नेतृत्व में न्यूयॉर्क शहर मुंबई में बदल सकता है। बता दें कि बैरी स्टर्नलिच एक अमेरिकी निवेशक और रियल एस्टेट डेवलपर हैं, जो स्टारवुड कैपिटल ग्रुप के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ हैं। उन्होंने स्टारवुड होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की स्थापना की है और डब्ल्यू होटल्स और 1 होटल्स जैसे लक्जरी होटल ब्रांड बनाए हैं। स्टर्नलिच ने हाल ही में सीएनबीसी के साथ बातच...