उन्नाव, जुलाई 25 -- उन्नाव। पिछले चार दिन से तेज धूप खिलने के कारण दिन के तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर मौसम के बदले तेवरों ने शुक्रवार को ब्रेक लगा दिया। शाम साढ़े चार बजे आसमान पर बादल छाने के साथ तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी से दिन में रात जैसा नजारा बन गया। तेज ठंडी हवा चलने से थर्मामीटर का पारा भी दो डिग्री लुढ़क गया। ऐसा लग रहा था कि मानसून जोर पकडने लगा पर बारिश न होने से किसान नाखुश रहे। शुक्रवार की सुबह बादलों के साथ हुई पर उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से बारिश के अनुकूल माहौल नहीं बना। सुबह नौ बजे हवा चलने से बादल छंटे और धूप निकली, लेकिन हवा में मौजूद नमी कम होने से धूप की तपिश कम रही। वहीं, दोपहर चार बजे के बाद फिर बादल मंडराने लगे। करीब घंटेभर घने बादल छाने से बारिश की उम्मीद लगाए लोग नासाज हुए। शाम तक बादलों का डेरा र...