किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार केलटेक्स चौक की चाय-पान की दुकान इन दिनों चर्चा का खास केंद्र बनी हुई है। चुनावी मौसम में यहां चाय की चुस्की के साथ बहस का पारा भी चढ़ा हुआ है। सुबह से देर शाम तक यहां हर तबके के लोग बुजुर्ग, युवा, किसान अपनी-अपनी राय रखते हैं और देश-प्रदेश के भविष्य पर गहन चर्चा करते हैं। केलटेक्स चौक की चाय दुकान इन दिनों केवल नाश्ते की जगह नहीं, बल्कि लोकतंत्र के मन की थाह लेने का केंद्र बन चुकी है। यहां के हर वर्ग के लोगों की चर्चा यह बताती है कि मतदाता अब जागरूक और सवाल करने वाला हो गया है। इस बार वोट सिर्फ भावना से नहीं, बल्कि सोच-समझकर डाले जाने वाले हैं। बुजुर्गों की प्राथमिकता अनुभव और स्थायित्व दुकान के कोने में बैठने वाले 68 वर्षीय रफीक मियां कहते हैं,...