संभल, अप्रैल 23 -- श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के 32 वें स्थापना दिवस मंगलवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री कल्कि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। दूरदर्शन के भजन गायक अरुण मोहन सांख्यधर ने बहुत ही सुंदर भजन कल्कि नाम रस मीठा है गा के देख ले और ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर समस्त कल्कि भक्त झूम उठे। नीलम वार्ष्णेय ने रात श्याम सपने में आए सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। अन्य भजन गायकों ने भी अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां प्रदान कर मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया। इसके उपरांत भगवान श्री कल्कि, राधा- कृष्ण और श्री राम की बाल कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां सांस्कृतिक कार्...