प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्रीश्री बालकृष्ण जन्माष्टमी कमेटी कीडगंज की ओर से आयोजित श्रीकृष्ण महोत्सव में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। सतीशाह चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पद्मश्री से सम्मानित व प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा रहे। मंच पर जैसे ही भजन गायक पहुंचे उन्होंने जय श्रीकृष्णा व जय श्रीराम से उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि इस समय चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम मची है, आप सभी को कान्हा की छठी की हार्दिक बधाई..। अनूप जलोटा की पहली प्रस्तुति 'ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन पर ही श्रोता झूमने पर विवश हो गए। फिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित एक से बढ़कर एक भजनों की अपनी मधुर आवाज में ऐसी प्रस्तुति की कि चौराहा परिसर भक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। उन्होंने जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्...