फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 31 -- फर्रुखाबाद। पतित पावनी गंगा के तट पर लगे मेला श्री रामनगरिया में वैसे तो हर तरह के अदभुत रंग देखने के मिलते हैं मगर कायमगंज के पितौरा गांव के साबिर अली की गंगा मइया की भक्ति देखते ही बन रही है। 40 सालों से साबिर कल्पवास को आ रहे हैं। सुबह सबसे पहले गंगा स्नान करना नहीं भूलते हैं। साबिर अली के साथ उनके नाती और पौत्र भी झोपड़ी में रह रहे हैं। मिनी कुंभ के रूप में मशहूर मेला श्री रामनगरिया की जो सांस्कृतिक विरासत है वह अपने आप में अनूठी है। यहां पर गंगा जमुनी तहजीव की मिसाल भी देखने को मिल रही है। कायमगंज के पितौरा गांव के साबिर अली की झोपड़ी आश्रम क्षेत्र में लगी है। जहां पर वह अपने पौत्र और नाती के साथ रह रहे हैं। दोनों बच्चों को खिलौने की दुकान लगवा दी है। मगर खुद गंगा मइया की साधना में मगन हैं। साबिर अली कहते...