नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा भारत होना चाहिए जहां अभाव का ही अभाव हो। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि 21वीं सदी में देश को ऐसे लोग चाहिएं जो देश को गरीबी ओर अशिक्षा से दूर कर सकें। भारत को अभाव से दूर करना है और यह काम शिक्षा ही कर सकती है। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाया। इस मौके पर डीयू रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, प्रो. बलराम पाणी, प्रो. रजनी अब्बी आदि मौजूद रहीं। इस मौके पर स्वच्छता अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...