पीलीभीत, फरवरी 13 -- नगर समेत देहात क्षेत्र में संत शिरोमणी गुरु रविदास की जयंती मनाई गई। कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। संत के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और सामाजिक उत्थान की बात कही गई। उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। बीएस फाउंडेशन बुद्वम सेवा समिति द्वारा नगर के गांधी पार्क में कार्यक्रम किया गया। विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, एसडीएम अजीत प्रताप आदि ने संत रविदास के चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाकर लोगों ने विचार रखे। आदर्श पांडेय संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राधे श्याम सागर ने कहा कि वह महान पुरूष थे। ऐसा चाहूं राज मैं, मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। जन्म जात मत पूछिए, का जात और पात। रैदास पूत सम प्रभु के कोई नहिं जात-कुजात आदि दोहे भी पढ़कर सुनाए। ब...