अमरोहा, अक्टूबर 14 -- नशे में धुत युवक ने सौतेले पिता की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। तड़के करीब 4:30 बजे झगड़े के दौरान घर में हत्याकांड को अंजाम दिया। दिन निकलते ही वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल को कवर कर लिया। फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी-सीओ ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में कैलसा बाईपास मार्ग स्थित माया धर्मकांटा के पास बसी बस्ती की है। यहां पर स्व.फहीम अहमद का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले बीमारी के चलते उनकी मृत्य हो गई थी। उनके परिवार में पत्नी रजिया के अलावा तीन बेटे व एक बेटी है। सबस...