नई दिल्ली, जून 18 -- ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें ना सिर्फ फैंस पसंद करते हैं बल्कि इंडस्ट्री के कई लोग भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। सभी स्टार्स ऐश्वर्या की तारीफ करते हैं। अब एक एक्टर के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें ऐश्वर्या इतनी पसंद थीं कि उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो अपने लॉकर रूम में रखी थी। यह और कोई नहीं बल्कि जायद खान हैं।क्या बोले जायद जायद खान ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐश कितनी प्रोफेशनल थीं और खूबसूरत भी हैं। मैं ऐश का फैन था जब वह मिस वर्ल्ड बनीं। मेरे लॉकर रूम में उनकी फोटो थी। मैं यही सोचता था कि यह महिला की खूबसूरत हैं। जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी और उन्होंने बताया कि ऐश फिल्म में हैं तो मैंने कहा हां बताओ कहां साइन करना है। मेरा उनके साथ काम करने का खूबसूरत एक्सपीरियंस था। वह काफी शानदार क...