लखनऊ, जून 18 -- ऐश्प्रा फाउंडेशन की पहल पर हरि प्रसाद गोपी कृष्ण सराफ ने बुधवार को डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में अपने 37वें आरओ प्लांट की शुरुआत की। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. सीएम सिंह ने प्लांट का शुभारंभ किया। सीएमओ प्रो. विक्रम सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि यह प्लांट एक बोरिंग से भूगर्भ जल लेकर शुद्ध करता है और दूसरी बोरिंग के जरिये अतिरिक्त जल को भूगर्भ में लौटाता है। इस दौरान ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर अतुल सराफ व अनूप सराफ भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...