लखनऊ, अगस्त 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। मानवता की बुनियाद समाज सेवा के जज्बे से होती है। खुदा पाक के बच्चों की सेवा करना बहुत अच्छा काम है जो हर इंसान को व्यक्तिगत एवं सामूहिक तौर पर समाज के लिए करना चाहिए। ये बाते इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐशबाग ईदगाह में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, मेदांता हास्पिटल और काइंड हास्पिटल की ओर से लगे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में कहीं। मौलाना ने बताया कि इस्लामिक सेंटर के अन्तर्गत हर महीने के पहले रविवार को चिकित्सा कैम्प लगता है जिसमें नि:शुल्क चश्में दिए जाते हैं, साथ ही ब्लड प्रेशर, थायरायड, स्त्री रोग आदि की जांच नि:शुल्क होती है। आंखों के मरीजों की जांच के साथ नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए। इस मौके पर चिकित्सक डा. शारिक हारुन निजामी, मौलाना गुफरान अहमद शम्सी, मौलाना हारून निजामी, मौ...