लखनऊ, अक्टूबर 5 -- इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया की ओर से दारूल उलूम फरंगी महल ईदगाह लखनऊ में मासिक निःशुल्क चिकित्सा कैम्प शिविर लगा। इसमें इमाम ईदगाह लखनऊ व काजी शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जरूरतमन्दों और गरीबों की सहायता व सहयोग करना इस्लाम की शिक्षा व हिदायत पर अमल करना है। इस निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आरम्भ मौलाना अबू तैय्यब अहमद मियां फरंगी महली की सरपरस्ती में साल 2000 में हुआ था। यह हर महीने के पहले इतवार को लगता है। यहां निःशुल्क चश्मे दिए जाते हैं। ब्लड प्रेशर, शुगर, थॉयराइड, स्त्री रोग इत्यादि की जांच और निःशुल्क दवाएं दी जाती हैं। डॉ. शारिक हबीब, उवैस अहमद, मौलाना गुफरान अहमद शम्सी, मौलाना अब्दुल लतीफ, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, मौलाना मो सुफियान निजामी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...