लखीमपुरखीरी, जून 28 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 में गोविंद शुगर मिल ऐरा ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा जीएसटी का भुगतान किया। राज्य सरकार ने गोविंद शुगर मिल को भामाशाह पुरस्कार के लिए चयनित किया। राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने ऐरा चीनी मिल के कार्यकारी निदेशक आलोक सक्सेना को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। ऐरा चीनी मिल के कार्यकारी निदेशक आलोक सक्सेना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऐरा चीनी मिल ने जीएसटी व अन्य कर अदायगी में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। जिस वजह से सरकार ने जुआरी इंडस्ट्रीज की ऐरा यूनिट को भामाशाह पुरस्कार के लिए चयनित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...