फतेहपुर, जून 26 -- फतेहपुर। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के द्वारा 87 विपणन निरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। जिसमें खागा तहसील के ऐरायां के विपणन निरीक्षक विनोद कुमार जायसवाल का तबादला करते हुए कानपुर संभाग में तैनात किया गया था। एक सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण न करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुरुवार को निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि संजीव कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...